www.daylife.page
जयपुर। हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन द्वारा आगामी 26 -30 सितंबर में होने जा रहे चतुर्थ हिंदू सेवा मेले का आदर्श नगर स्थित दशहरा मैदान में भूमि पूजन एवं प्रचार रथ यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
प्रदेश सचिव सोमकांत शर्मा ने बताया कि भूमि पूजन व भारत माता की पूजा अर्चना करके प्रचार रथों को कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत विधायक कालीचरण सराफ एवं संतो द्वारा भगवा झंडी दिखाकर रवाना किया।
जयपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 से 30 सितंबर, 2024 के बीच हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा मेला का आयोजन होने जा रहा है। यह मेला न केवल हिंदुत्व का आधार अध्यात्म और सेवा की भावना को बढ़ावा देने का एक सशक्त माध्यम है,बल्कि विभिन्न प्रतीकात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहरों को उजागर करताहै। मेले का उद्देश्य आध्यात्मिक एवं सामाजिक संगठन द्वारा सामाजिक में किया जा रहे हैं सेवा कार्यों का प्रस्तुतिकरण कर जन जन को सेवा कार्यों से अवगत कराना है।
हिंदू सेवा मेले द्वारा वन एवं वन्य जीव संरक्षण पर्यावरण सुरक्षा सहित परिवार एवं मानवीय मूल्य नारी सम्मान और देशभक्ति भावना जगाने का कार्य किया जाता है। मेले में प्रतिदिन इन अलग-अलग विषयों पर प्रतीकात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिससे सभी में इस भावना का विकास हो। कार्यक्रम में जयपुर उपमहापौर पुनीत कर्णावत बीकानेर उप महापौर राजेंद्र पवार एचएसएस फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बापना कोषाध्यक्ष दिनेश पितलिया उपाध्यक्ष शीला अग्रवाल मंजूषा जी कन्हैया लाल बेरवाल ने भी अपने अपने विचार रखे।