नशा बेचने और सेवन करने के खिलाफ अभियान चलायेगा नशामुक्ति संघर्ष मोर्चा

बढती नशाखोरी के खिलाफ एक साथ जिम्मेदार नागरिक

www.daylife.page 

जयपुर। भट्टाबस्ती के मदरसा हिदायतुल इस्लाम मे हुआ मिटींग का आयोजन, पुलिस और प्रशासन से समन्वय कर नशा बेचने और सेवन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करवायेगा मोर्चा, नशा सेवन करने वालों की काउंसलिंग के लिए बनेगी कमेटी। 

जयपुर राजधानी में विशेष कर युवाओं में बढ़ती नशे की लत के खिलाफ जयपुर शहर के अलग अलग इलाकों के जिम्मेदार नागरिकों द्वारा नशामुक्ति संयुक्त संघर्ष मोर्चा का गठन किया गया है। इस मोर्चे के तहत अब शहर के सभी इलाकों में नशा बेचने वालों और नशा करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा। 

सोमवार को भट्टाबस्ती के मदरसा हिदायतुल इस्लाम में आयोजित विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक में संयुक्त रूप से अभियान चलाने का फैसला लिया। बैठक में मौजूद सैकडों लोगों ने एकजुटता के साथ संकल्प लिया कि नशे की लत की चलते आपराधिक घटनाओं में बेहताशा बढोतरी हुई है, हजारों परिवार टुट की कगार पर है,लोगों में जुए सट्टे की लत बढ रही। ऐसे में गली गली में  नशामुक्ति संयुक्त संघर्ष मोर्चा द्वारा नशा बेचने वालों एवं सेवन करने वालों को चिन्हित किया जायेगा और नशा बेचने वालों के विरुद्ध पुलिस के साथ मिलकर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही नशा करने वाले युवाओं की नशामुक्ति संयुक्त संघर्ष मोर्चा  की टीम द्वारा स्थानीय लोगों को साथ लेकर काउंसलिग की जायेगी। 

मोर्चे के पप्पू कुरैशी का कहना है कि  नशे के आदी हो चुके युवाओं के परिजन आर्थिक तंगी के साथ ही विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। कुरैशी ने बताया कि नशा माफिया द्वारा नाबालिग बच्चों को मुफ्त का नशा देकर नशे की लत लगाई जा रही है और फिर उन्हें ही नशा बेचने को मजबूर किया जा रहा है। 

मोर्चा के सदस्य हाजी सईद अहमद व शोएब चंदेल ने बताया कि मोर्चा की टीमों ने अपने अपने क्षेत्रों में रोजाना गश्त शुरु की है और जल्द ही इनकी एक रिपोर्ट पुलिस प्रशासन के समक्ष रखेंगे।  

मोर्चा के युनुस चौपदार ने बताया कि शहर में महानगरों की तरह क्लब कल्चर बहुत तेजी से बढ रहा है। इन क्लबों की चमक धमक में युवा पीढी महंगे नशे की ओर बढ रही है। साथ ही मेडिकल की दुकानों पर भी नशीली दवाइयां खुलेआम बिक रही हैं लेकिन प्रशासन की ढिलाई और मिलीभगत के चलते रोकथाम प्रभावी तरीके से नहीं हो रही है।  

बैठक में पार्षद जाहिद निर्वाण, पार्षद हाजी मो. अहसान, पार्षद प्रतिनिधि इलियास खान,पंडित श्यामलाल तिवाड़ी, रविराज सिंह  शेख खलील अहमद , रईस खान जालुपुरा, लुकमान खान मलकाण, हाजी सगीर अहमद, अयुब खान बंजारा, एड. मकसूद रंगरेज, शहजाद खान गैलेक्सी, रशीद खान केडी, शाहिद निर्वाण, लतीफ कुरैशी समेत सैकडों लोग मौजूद रहे।