नवरात्रा मेले को लेकर मां दुर्गा सेवा समिति मण्डावर की बैठक आयोजित

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। जय मां दुर्गा सेवा समिति मण्डावर के सदस्यों नें नवरात्रा मेले पर चर्चा को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। समिति के सदस्य अजय झालानी ने बताया कि शहर के तहसील रोड़ स्थित एक निजी दुकान पर जय मां दुर्गा सेवा समिति के सदस्यों की बैठक हुई। जहां बैठक मे समिति के सदस्यों के द्वारा नवरात्रा पर्व पर गढ़ रोड़ स्थित दुर्गा मां के मंदिर मेले मे मंदिर परिसर व परिक्रमा में लाईट डेकोरेशन, मुख्य मार्ग पर रोशनी की व्यवस्था, साफ- सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विचार- विमर्श किया गया। 

उन्होंने बताया कि मेले से पूर्व गढ़ रोड़ के क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करवाने को लेकर महवा विधायक राजेंद्र मीणा को पूर्व मे भी ज्ञापन दिया गया है। जिससे माता के भक्तगणो पट परिक्रमा मे चोटिल होकर परेशानी नहीं झेलनी पड़े। वही सफाई व्यवस्था को लेकर भी विधायक को अवगत करवाया गया है। इस अवसर पर बंटी हलवाई, दिलीप गर्ग, नवीन चौधरी, विष्णु खंडेलवाल, रोशन, मुरारी सैनी, अवधेश अग्रवाल, पूरन अग्रवाल सहित अनेक समिति सदस्य मौजूद थे।