www.daylife.page
जयपुर। रा उ मा वि बाड़ा पदमपुरा के छात्र-छात्राओं ने 68 वीं 17/19 वर्षीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में परचम लहराया। वेटलिफ्टिंग एवं क्रिकेट में कुल 24 छात्र छात्राओं ने भाग लिया। ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए सभी 24 विद्यार्थियों ने पदक हासिल किये। नांगल सुसावतान में आयोजित प्रतियोगिता वेटलिफ्टिंग में 3 स्वर्ण, 5 रजत एवं 1 कांस्य सहित कुल 9 पदक मिले। जोधपुर में 3 अक्टूबर से आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में छात्रा दिव्या मीणा, किरण गुर्जर एवं अंजलि मीणा का चयन हुआ है।
वहीं क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन श्रीराम की नांगल में हुआ जिसमें भाग लेने वाली 15 सदस्यीय बालिका टीम को रजत पदक प्राप्त हुआ। राज्य स्तर पर बाँसवाड़ा में 3 अक्टूबर सें आयोजित प्रतियोगिता के लिये प्रियंका मीणा, आयुषी शर्मा, खुशी चौधरी एवं हंसा शर्मा का चयन हुआ है। प्रधानाचार्य संजीव कुमार जैन ने प्रभारी श्रीमती ज्योति एवं मधु मीणा और सह प्रभारी रमेश चंद शर्मा एवं मोहन मीणा सहित सभी विजेता छात्र छात्राओं का भव्य स्वागत किया। राज्य स्तर पर भाग लेने वाली सभी 7 बालिकाओं को शुभकामनाएँ प्रेषित की। इस दौरान समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। किसी विद्यालय से खेल के क्षेत्र में एक साथ 24 विद्यार्थियों का चयन होना गौरव का विषय है।