सरकारी स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह कार्यशाला

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देशानुसार सोमवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डावर में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह का सफल व प्रभावी कार्यशाला आयोजित की गई। जहां उप प्रधानाचार्य एवं साक्षरता प्रभारी लोकेश जैन द्वारा मां सरस्वती के दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला व साक्षरता सप्ताह का शुभारंभ किया। कार्यशाला में साक्षरता प्रेरक, एनएसएस वॉलिंटियर्स एवं एनसीसी कैडेट्स स्कूल के छात्र -छात्राओं नें भाग लिया। 

साक्षरता प्रभारी लोकेश जैन नें बताया कि अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह कार्यक्रम मे नुक्कड़ नाटक रैली, वाद विवाद पर चर्चा पंपलेट एवं वॉल पेंटिंग द्वारा सभी को साक्षरता के लिए जागरूक किया गया। इस दौरान एनएसएस प्रभारी हजारीलाल व्याख्याता ने बताया कि वर्तमान में शिक्षा बहुत जरूरी है। इसलिए सभी को साक्षर करने के लिए हम सभी को प्रयास करने होंगे। इसमें सभी एनएसएस के स्वयं सेवी साक्षरता हेतु जागरुक करने के लिए बड़े उत्साह एवं जोश के साथ अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह में अपनी भागीदारी करेंगे एवं सभी लोगों को साक्षरता के लिए जागरूक करेंगे। जिससे आने वाले समय में पूरा भारत साक्षर होगा। 

वहीं परस राम व्याख्याता द्वारा साक्षरता के महत्व को बताते हुए कहा कि शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है। हम सभी को मिलकर सभी लोगों को साक्षर बनाने के लिए प्रयास करने होंगे। इस दौरान उपप्रधानाचार्य लोकेश जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया।  इस अवसर पर हेतराम मीना, सूबेदार मीणा, राम गोपाल मीणा सहित स्कूल स्टॉफ मौजूद था।