www.daylife.page
पीपलू/टोंक। उनियारा के सुरेली में आयोजित तेजाजी के मेले के शुभारंभ के दौरान मुख्य अतिथि देवली उनियारा विधानसभा सीट कांग्रेस की उम्मीदवारी जता रहे एन एस यू आइ के पूर्व जिलाध्यक्ष जसराम मीणा ने कहा कि मेरे हमारी संस्कृति धरोहर है। इसे संरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है। मेले के आयोजन से आपसी भाईचारा कायम होता है। लोक देवता वीर तेजाजी महाराज के आज भी जन-जन की आस्था कायम है।
देवली उनियारा विधानसभा सीट कांग्रेस की उम्मीदवारी जता रहे एन एस यू आइ के पूर्व जिलाध्यक्ष जसराम मीणा ने सुरेली तेजा दशमी के मेला के अवसर पर ग्राम वासियों द्वारा उनका स्वागत सत्कार किया । इस दौरान जसराम मीणा ने 31 हजार रुपए की राशि मेला समिति को दी गई। जिससे मेले में उपस्थित लोगों ने जसराम मीणा का तहेदिल से धन्यवाद दिया है। एवं विधानसभा चुनाव में साथ देने का भरोसा दिलाया है।