बैंक शाखा प्रबंधक को दी विदाई , नये प्रबंधक का किया स्वागत

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

पीपलू/टोंक। उपखंड के ग्राम सोहेला बैंक शाखा के प्रबंधक का डिग्गी शाखा में स्थानांतरण होने पर स्टाफ साथियों एवं ग्रामीणों ने माला व राजस्थानी परम्परा के अनुसार साफा बंधवाकर मिठाई खिलाकर विदाई दी है । बैंक मित्र नवरत्न शर्मा ने बताया किबडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा प्रबंधक का क्षेत्रीय कार्यालय के स्थानांतरण आदेश पर विदाई का कार्यक्रम हुआ। बैंक ग्राहकों ने बताया कि प्रबंधक अनिल कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान किसानों व बैंक के ग्राहकों को हमेशा अच्छी सेवाएं दी है।शाखा प्रबंधक के कुशल व्यवहार व सहयोग को ग्राहकों ने सहराया है। 

इस दौरान नए शाखा प्रबंधक आशुतोष शर्मा का भी माला व साफा बंधवाकर मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस दौरान सहायक शाखा प्रबंधक नितेश शर्मा,राम अवतार मीना,विधूत अभियंता संदीप, बैंक मित्र नवरत्न शर्मा, रमेश शर्मा, मुकेश गुर्जर, बंशीलाल बैरवा, नन्दलाल गुर्जर, ओमप्रकाश शर्मा, इशाक नागौरी, रामदेव जाट, मोईनुद्दीन खान, लड्डू लाल बैरवा, कन्हैयालाल गुर्जर, रमेश शर्मा, सीताराम चौधरी काफी संख्या मे बैंक ग्राहक मौजूद रहे। इस दौरान शाखा प्रबंधक आशुतोष शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे हुए बैंक ग्राहकों का आभार जताया व अच्छी बैकिंग सेवाएं देने का भरोसा दिया है।