जयपुर। मरुधर ओसवाल समाज के द्वारा सुबोध स्कूल प्रांगण में पर्युषण पर्व का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के तपस्वी लोगो का बहुमान किया गया। हेमंत जैन, सदस्य राजस्थान राज्य विनयामक आयोग एवं पूर्व ज़िला न्यायाधीश, राकेश मोहनोत, समाज के अध्यक्ष जे के सिंघी द्वारा तपस्वियों के बहुमान का लाभ लिया गया।
अध्यक्ष जे के सिंघी द्वारा अपने भाषण में समाज के कार्यकर्मो के बारे में सभी को अवगत कराया एवं समाज को नयी ऊंचाई पर ले जाने के लिये प्रेरित किया। महेन्द्र सुराना, पूर्व आईएएस द्वारा प्रसनोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया एवम् इसके पुरस्कार श्रीमती आशा सिंघी की ओर से दिए गए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष जितेन्द्र भंडारी , उपाध्यक्ष महेन्द्र शाह, कोषाध्यक्ष रौनक़ सिंघवी, नवीन मेहता, वीजेंद्र राज सा भंडारी प्रवीण भंडारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन सचिव पुनीत सिंघवी द्वारा किया एवं सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
समाज के सदस्य अजय मेहता साब मालिक रेस्टोरेंट नून टू मून ने हमेशा की तरह सभी के लिए आइसक्रीम सर्व की। समरोह में बच्चों से लेकर 90+ सदास्यों स्त्री पुरूषों ने शोभा बढ़ाई। कार्य करिणी सदस्या श्रीमती श्रुति बाफना ने आकर्षक वीडियो से आमंत्रित किया।
कार्यकारिणी सदास्य वीजेंद्र राज सा भंडारी ने जोधपुर का मिर्च बड़ाऔर दाल का हलवा बनवाकर खाने का विशेष आकर्षण रहा। सदस्यों को समाज की निर्देशिका का भी वितरण किया गया।समारोह में समाज के सदस्य और पूर्व कोषाध्यक्ष श्री महावीर भंडारी की पुत्री डॉ. मानसी ने सदस्यों का स्वास्थ्य जांच किया ग्रीन टी भी पिलाई कार्य करिणी के वरिष्ठ सदस्य नवीन मेहता साब ने चिरअन्दाज़ में सदस्यों से सहयोग राशि समाज के लिए रसीदों से प्राप्त की।समाज के सदस्य पंकज जैन ने भी सहयोग दिया।