जयपुर के होटल आर्च इन में सलमानी समाज की मीटिंग संपन्न

www.daylife.page 

जयपुर। होटल आर्च इन जालुपुरा जयपुर मे ऑल राजस्थान जमात ए सलमानी के अध्यक्ष हाजी अब्दुल सत्तार की अध्यक्षता मे समाज की एक मीटिंग का आयोजन किया गया।   

इस अवसर पर गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से आये हुए पदाधिकारियों ने भी हिस्सा लिया इस मीटिंग के मुख्य अतिथि हमीद खान मेवाती अध्यक्ष माइनॉरिटी मोर्चा ऑफ राजस्थान मौजूद रहेl

इस मीटिंग मे सलमानी समाज को गजट मे शामिल करने की बात की गयी और हमीद खान साहब को सभी पदाधिकारियों की तरफ से एक ज्ञापन दिया इस मीटिंग मे हाजी वली मोहम्मद, हाजी मोहम्मद सिराज, मोबीन अहमद, मोहम्मद रफीक, फईम अहमद, ज़ाकिर खान पूर्व पार्षद, हाजी मोहम्मद इकराम, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद मोहसिन और दूसरे पदाधिकारी मौजूद रहे l पदाधिकारियों ने सलमानी समाज के बारे मे जानकारी दी समाज को गजट मे शामिल करने की बात पर जोर दिया।