www.daylife.page
जयपुर। ग्राम पंचायत बल्लूपुर बड़ा पदमपुरा तहसील चाकसू में वीर तेजाजी महाराज की विशाल मेले मे श्रद्धालुओं के दर्शन का आयोजन किया गया तेजा दशमी पर तेजाजी महाराज के दर्शन करने आसपास के लोग पहुंचे व प्रसाद चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी | मेले के दौरान श्रद्धालुओं ने वीर तेजाजी महाराज का दर्शन का लाभ लिया मेले में ग्राम पंचायत द्वारा दर्शननार्थ को किसी बात की परेशानी ना हो इसके लिए लगातार माइक के जरिए शांति व्यवस्था बनाकर दर्शन करने की अपील की| रात्रि में सत्यवादी तेजाजी महाराज के नाम पर कथा आयोजित की गई इस मौके पर सेवक रूपनारायण प्रजापत राजेंद्र यादव अनिल यादव मौजूद रहे।