जयपुर। स्थानीय गोपालपुरा ब्राह्मण सर्वसमाज समिती द्बारा आयोजित स्नेह मिलन व संगोष्ठी पर श्याम भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसके अन्तर्गत मुख्य अतिथी मंत्री डा. किरोड़ी लाल मीणा, श्री श्री 1008 अर्वेधार्चाय महाराज जी द्वारा श्याम बावा कि आरती कि गई। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथी सर्व बाह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा श्रीमती अर्चना शर्मा विधायक गंगापुर सिटी दुर्गाप्रसाद अग्रवाल विप्र महासभा अध्यक्ष सुनिल उदैया, जल ससांधन विभाग के अघिशाषी अभियता अरुण शर्मा व अनिल थालोर पुष्षेन्दर भारद्वाज अभिषेक भारद्वाज मौजुद रहे।
कार्यक्रम सयोजक समाज सेवी पुरुषोत्तम शर्मा जी कार्यक्रम में आये सभी अतिथीयो को माला व शॉल पहनाकर स्वागत किया श्याम बाबा के भजनों मे आये सभी भक्तगण मन्त्रमग्ण होकर आनन्द प्राप्त किया। कार्यक्रम के अन्त में सभी आये भक्त गणों ने प्रसादी का आनन्द लिया।