www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की मामटोरी खुर्द के दांतली की ढाणी के पहाड़ी पर स्थित श्री संत महाराज का विशाल मेला व भण्डारा शुक्रवार को सम्पन्न हुआ मंदिर कमेटी ने बताया कि गुरुवार को मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लाइटों सहित पुष्प मालाओं से सजाया गया जोकि आक्रषक का केंद्र रहेगा सत्संग मंडली मासी कृष्ण कसाणा सहित सत्संग टीम के द्वारा मधुर मधुर भजनों एवं नहेडा का साथ ही डांसर ने तो सभी भक्तों का मन मोह लिया विधि-विधान एवं पुजा अर्चना कर दोपहर 12:15 बजे प्रसादी का भोग लगाकर पंगत प्रसादी शुरू की मनोहरपुर उदावाला, बिशनगढ़,च्रक मनोहरपुर मामटोरी खुर्द, नवलपुरा मामटोरी कलां,गोनाकासर सहित आसपास के क्षेत्रों से पधारे हुए सभी भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की एवं भक्तों ने शंत महाराज के मंदिर में धोख लगाकर अपनी अपनी मनोकामना पूर्ण करने की अर्जी लगाई।
इनका हुआ सम्मान
मंदिर कमेटी ने कस्बे सहित आसपास के क्षेत्रों से पधारे हुए सभी भामाशाहो, सत्संग मंडली, पत्रकारों सहित अन्य का सम्मान हुआ।