सुगंध दशमी पर की श्री जी की महाआरती

सुनील जैन की रिपोर्ट

www.daylife.page  

जयपुर। श्री चंद्रप्रभू दिगंबर जैन मंदिर  दुर्गापुरा में चातुर्मासरत  मुनि श्री पावन सागर जी महाराज  के सानिध्य में प्रातः श्री जी के अभिषेक , शांतिधारा के बाद विधान मंडल पर अष्ट द्रव्य से पूजा अर्चना की गई।

समाज श्रेष्ठी मनोज सौगाणी ने बताया  कि सायं काल  गाजे बाजे से संगीतमय  भगवान  चंद्रप्रभू जी की वहीं चातुर्मासरत मुनि श्री की हजारों की संख्या में उपस्थित धर्मावलंबियों  ने महाआरती की ।

महाआरती करने का सौभाग्य हर्ष चंद, मनोज सौगाणी, सम्यक सौगाणी एवं समस्त सौगाणी परिवार को प्राप्त हुआ वहीं मंदिर कमेटी के द्वारा सौगाणी परिवार का सम्मान किया गया।