www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। त्रिवेणी धाम में बाबा नारायण दास जी के अमृत महोत्सव पर यादव धर्मशाला में बाबा नारायण दास सेवा समिति के द्वारा पांचवा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
महाराज रिछपाल दास ने बताया कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी नहीं आती है बल्कि ताजगी और स्फूर्ति बनती है। कोषाध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि विगत 4 साल से कैंप लगाया जा रहा है इस बार पांचवी साल कैंप लगाया गया है तथा जोर - जोर से आसपास के गांव में से युवा भाग लेते आ रहे हैं और रक्तदान करते हैं और इस बार रक्तदान शिविर में 167 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ।
अध्यक्ष निलेश शर्मा तथा उपाध्यक्ष अवधेश वशिष्ठ ने बताया कि यह रक्त दान किया हुआ रक्त जरूरतमंदों के काम में आएगा। शिविर प्रभारी पवन कुमार शर्मा, अतुल सेन, रवि कुमावत, तनीष शर्मा, घनश्याम वर्मा, जीतू सेन, शिव शर्मा उपस्थित रहे।