www.daylife.page
सांभरझील। यहां अखाड़े वाले बालाजी फाटक के नजदीक विद्युत निगम का ट्रांसफार्मर के चारों ओर झाड़ियों ने साम्राज्य बना लिया है। निगम के अफसरों को जानकारी होने के बाद भी इन गाड़ियों को कटवाया नहीं जा रहा है। झाड़ू की वजह से ट्रांसफार्मर पूरी तरह से ढक गया है। इसकी वजह से कभी भी कोई बड़ा फाल्ट हो सकता है। इसके बावजूद निगम पूरी तरह से लापरवाह है। इससे अंदाजा लगाया जाना आसान है कि निगम अपनी खुद की संपत्ति की सुरक्षा के लिए कितना गंभीर है।
इस ट्रांसफार्मर से आसपास के इलाकों की विद्युत सप्लाई कंट्रोल होती है। इसी प्रकार निगम के गोला बाजार पेशाब घर के पास, रेलवे स्टेशन बेकरी के पास, तेली दरवाजा रोड पिंदारा की दुकान के नजदीक, कटला बाजार मोड शाहिद अनेक जगहों पर लगे लोहे के खंबे जर्जर हो चुके हैं जो कभी भी गिरकर विद्युत लाइन को धराशाई कर सकते हैं। उनकी जगह सीमेंट की खंभे कुछ स्थानों पर गडे हुए हैं लेकिन लाइन को शिफ्ट नहीं किया जा रहा है और जर्जर पोल के भरोसे ही हाई टेंशन लाइन तक काम आ रही है।