मण्डावर रेलवे स्टेशन का डीआरएम ने किया निरीक्षण

निर्माण कार्य की गुणवत्ता देख सही करने के आवश्यक दिशा-निर्देश

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। आगरा रेल मंडल के डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने गुरुवार को मण्डावर महुवा रोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। जहां डीआरएम ने स्टेशन पर चल रहे अमृत भारत योजना के तहत सौंदर्यकरण का जायजा लिया। साथ ही निर्माण कार्य में मिली खामियों को जल्द सही करवाने के आई ओ डब्लू व ए ई एन को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए। जानकारी के अनुसार मण्डावर  महुवा रोड रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे सौंदर्यकरण कार्य का निरीक्षण करने आगरा रेल मंडल के डीआरएम तेज प्रकाश अग्रवाल ने गुरुवार को सुबह करीब 11 बजे स्पेशल ट्रेन से पहुंचे। जहां डीआरएम के साथ रेलवे के कई अधिकारी भी साथ पहुंचे। 

इस दौरान डीआरएम ने स्टेशन पर बनी पानी की टंकी को दुरुस्त कर रंग रोगन करवाने, स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य का बारीकी से निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर नाराजगी जताई। वही आई ओ डब्लू देवीसिंह व ए ई एन को 30 सितंबर तक स्टेशन पर ही मौजूद रहकर देख-रेख में निर्माण कार्य करवाने के निर्देश दिए। वहीं डीआरएम ने रेल यात्री सुविधाएं, सर्कुलेटिंग एरिया साहित स्टेशन रिकार्ड का निरीक्षण किया। 

उन्होंने रेल कार्य में गुणवत्ता बनाए रखने के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान चिम्मन सिंधी,मुरारी सैनी, श्याम दुसाद, पार्षद काडू राठौड़,भौरे लाल जैन, रामनिवास मीणा, जीतू सैन सहित अनेक शहर वासियों ने गोमती एक्सप्रेस ट्रेन का मण्डावर महुवा रोड़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव करवाने एवं रेलवे स्टेशन पर सुलभ कांपलेक्स बनवाने की मांग की गई। जहां डीआरएम ने मण्डावर रेलवे स्टेशन पर गोमती एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव करवाने व सुलभ कंपलेक्स बनवाने का आश्वासन दिया। 

वही गांधी चौक की तरफ जाने वाले रास्ते पर सीसी रोड बनवाने,नाले को बनवाने,चार दीवारी निर्माण में बीच में लगाए मकानों के पिछले हिस्से के पिलरों को हटवाने, गांधी चौक व सतानंद  कॉलोनी की तरफ जाने वाले रास्ते पर दरवाजा बनवाने, होती की गली वाले रास्ते पर दरवाजा बनवाने सहित अनेक निर्माण कार्य करवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर मुख्य परियोजना प्रबंधक गति शक्ति एम पी सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालक प्रबंधक कुलदीप मीणा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक अमित आनंद, उप मुख्य विद्युत इंजीनियर गति शक्ति चंद्र पाल, दूरसंचार अभियंता गति शक्ति सुबोध राजपूत, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर द्वितीय तुषार बंसल, सेक्शन इंजीनियर रेल पथ बांदीकुई रामनाथ मीना, सेक्शन इंजीनियर टेलीकॉम ईदगाह, स्टेशन मास्टर रामगोपाल मीणा सहित अनेक रेलवे के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।