होली फैमिली हॉस्पिटल अंबाबाड़ी में मेडिकल आईसीयू का उद्घाटन

www.daylife.page 

जयपुर। होली फैमिली हॉस्पिटल, अंबाबाड़ी में मेडिकल आईसीयू का भव्य उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम में हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. पंकज अग्रवाल और मुख्य अतिथि आयुष के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. शौकत साहब ने फीता काटकर इस नई सुविधा का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रोबा के अध्यक्ष डॉ. फरहत चौधरी ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी डॉ. आफताब नकवी ने संभाली। 

उद्घाटन समारोह में चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े कई नामी डॉक्टरों ने भाग लिया, जिनमें डॉ. कलीम, डॉ. फिरोज़, डॉ. ओवैस, डॉ. नसीम, डॉ. बाबू उबैद, डॉ. फैयाज मलिक, डॉ. हारून, डॉ. रऊफ, डॉ. सिराजुल हक, डॉ. फैजान हुसैन, डॉ. फहीम मलिक, और डॉ. शाहिद प्रमुख थे। साथ ही आयुष के 60 डॉक्टर भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे। समारोह के अंत में रोबा के उपाध्यक्ष डॉ. मकबूल अहमद, होली फैमिली हॉस्पिटल के सीईओ देवकीनंदन सैनी और एहसान उल्लाह खान ने सभी डॉक्टरों का धन्यवाद किया और इस नई सुविधा के महत्व पर प्रकाश डाला।