www.daylife.page
मण्डावर। यहां बैजूपाडा पुलिस ने धोखाधड़ी व फायरिंग सहित विभिन्न मामलों में फरार चल रहे तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हाथ लगी है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दौसा रंजिता शर्मा के निर्देशानुसार बांदीकुई सीओ रोहिताश देवन्दा के निकटतम सुपरविजन में बैजूपाड़ा थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे दो दिवसीय धरपकड अभियान के तहत पिछले आठ माह से धोखाधड़ी व फायरिंग के मामले में फरार चल रहे वांछित वारंटी एचएस राजेन्द्र कुमार मीना पुत्र गोपाल लाल मीना निवासी जौल पृलिस थाना टोडाभीम जिला गंगापुर सिटी हाल निवासी जगतपुरा जयपुर एवं जसवंत पुत्र रमेश मीना निवासी ढिंगारिया कपूर थाना बैजूपाड़ा को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार गैर सायल सोनू पुत्र बनवारी लाल मीना निवासी झूथाहेडा कलां थाना बैज़ूपाडा जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया।