मण्डावर में ट्रांसफार्मर चोरी की बढ़ी वारदाते

चोरों ने तीन गांव से चुराए चार घरेलू विद्युत ट्रांसफार्मर

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। यहां थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से ट्रांसफार्मर चोरों द्वारा एक के बाद एक विद्युत ट्रांसफर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। चोरों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने से उनके हौंसले बुलंद हो रहे है। चोरों ने तीन गांव में चार विद्युत ट्रांसफार्मरों को निशाना बनाया है। इस मामले में मण्डावर विधुत जेईएन ने 4 घरेलू ट्रांसफार्मर चोरी होने का मामला करवाया है। 

जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता मूलचंद मीणा ने मामला दर्ज करवाया कि अज्ञात चोरों क्षेत्र के राजगढ़ गांव से 2, ऊकरुंद व टहलड़ी गांव से एक- एक घरेलू विद्युत ट्रांसफार्मरों को चुराकर ले गए। इधर पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी का मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी गई है।