जयपुर।अबेकस की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो की राजस्थान की राजधानी जयपुर मे संम्पन हुई उसमे मास्टर ह्रदय अग्रवाल ने अपने ग्रुप सी में शानदार प्रदर्शन करते हुए आकर्षक ट्रॉफी जीती। इस सफलता पर उन्हें व उनके माता पिता जयप्रकाश अग्रवाल व अर्पिता अग्रवाल को बहुत-बहुत बधाई मिल रही है। मास्टर ह्रदय की सफलता पर लायन पवन अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, तनीष अग्रवाल व निशा अग्रवाल ने शुभकामनायें di व उज्जवल भविष्य की बधाई दी।
मास्टर ह्रदय ने जीता पुरुस्कार
www.daylife.page