55 छात्राओं मे खून की कमी, जांच में हुआ खुलासा

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। बेटियां शरीर में रक्त की कमी से जूझ रही है, माता-पिता को भी इसका पता नहीं था।  स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण कर इस बात का खुलासा किया। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत मंजरी संस्थान, यूनिसेेफ जयपुर व चिकित्सा एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से किशोरी बालिकाओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय उप जिला अस्पताल की टीम द्वारा कुल 175 बालिकाओं की जांच की गई जिसमें 8 बालिकाएं गंभीर रूप से रक्त की भारी कमी का शिकार है तथा इनमें से भी 55 बालिका ऐसी है जिनमें भी हीमोग्लोबिन का स्तर काफी नीचे पाया गया है। 

शिविर के संचालन के बाद पोषण जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। ब्लॉक समन्वय  के द्वारा बालिकाओं को मोटे अनाज की उपयोगिता बढ़ाने एवं ज्यादा से ज्यादा हरी सब्जियां खाने एवं बाजार से मिलने वाले फास्टफूड से दूर रहने की सलाह दी गई। बालिकाओं को एनीमिया के कारण, लक्षण एवं उसे दूर करने के उपाय साझा किए गए। इस मके पर प्रधानाचार्य जितेंद्र गुप्ता, उप प्रधानाचार्य रामेश्वर लाल, व्याख्याता रचना मोदी, लाविका छिपा, विनोद दुलारिया, अनिल माहेश्वरी,  प्रेम प्रकाश जांगिड़, मुकेश मौर्य, मनीषा राणा, मंजरी यूनिसेफ जयपुर के खंड समन्वयक रोडू लाल बैरवा, सीमा देवी, एस डी एच सांभर की लैब टेक्नीशियन रचना मोदी आदि ने सहभागिता की।