गोमाता की रक्षा/सेवार्थ नानी बाई रो मायरो की कथा 22 से
जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। गोमाता की रक्षा/सेवार्थ हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गोशाला प्रांगण में दिनांक 22-09-2024 से दिनांक 24-09-2024 तक नानी बाई रो मायरो की कथा का वाचक परम पूज्या प्रिया किशोरी जी मुखारविंद से होने जा रही है। 

समाज सेवी इंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि कथा के आयोजन से पूर्व दिनांक 22/09/2024 को के डी पैलेस खोरा रोड़ बस स्टैंड मनोहरपुर से कथा स्थल गोशाला के लिए कलश यात्रा निकाली जाएगी। 

यात्रा में जो भी माता बहिनें शामिल होना चाहती है वह अपना अपना नाम गौशाला व्यवस्थापक पप्पू हलवाई स्वंम को अथवा उनके नम्बर पर 9828609213 पर अपना नाम लिखवाने के लिए सादर आमंत्रित हैं। 

(एक साड़ी,और एक क्लश) कलश यात्रा की सहयोग राशि मात्र 200/- जमा करने की महरबानी करें, दिनांक 10 सितंबर 2024 मंगलवार* से पहले ही अपने अपने नाम दर्ज करवाने की महरबानी करें।