पुलिस की सजगता : चोरी की सूचना के महज 2 घंटे में मूर्ति व गहने बरामद

 

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। बैजूपाडा थाना पुलिस ने मूर्तिचोरी के एक मामले में सजगता दिखाते हुए चोरी के महज 2 घंटे बाद हीचोरी की मूर्ति व गहने बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।बैजूपाडा थाना पुलिस के अनुसार 9 सितंबर सोमवार दोपहर 2 बजेसूचना मिली की कस्बे में स्थित 500 व्र्ष पुराने ठाकुर जी के मंदिर सेअज्ञात व्यक्ति मूर्ति चोरी कर ले गया है। जिस पर थानाधिकारी नेसजगता दिखाते हुए तुरंत मौके टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहाठाकुरजी के 500 वर्ष पुराने मंदिर से लश्स्मी जी की मूर्ति और सोने चांदीके गहने गायब मिले। जिस पर पुलिस ने मंदिर की वीडियो ग्राफी करमामले से उच्च अधिकारियों को अवगत करवाया। 

वही मामले को पुलिसअधीक्षक दौसा रंजीता शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए जिले में तुरंतनाकाबंदी करवाई। वही पुलिस ने स्थानीय लोगो व राहगीरों से पूछताछकरने पर एक महिला पर शक जाहिर किया गया। संदिग्ध महिला जिसने सलवार सूट पहन रखा था। और गले में पीला दुपट्टा था। जिसकी तलाशमुख्य बाजार,गली मोहल्लों, सी एल्जी सदस्य, ग्राम रक्षक, पुलिस मित्र,मुखबीर व आम व्यक्तियों की मदद से दो -दो व्यक्तियों की पुलिस केसाथ टीम गठित कर ग्रामीण क्षेत्रों में रवाना की गई। इस दौरानथानाधिकारी सुरेंद्र सिंह की टीम को लोटवाड़ा में एक परचूनी की दुकानके बाहर एक महिला बैठी नजर आई। 

महिला के दोनो हाथो में मू्ति परलगे सिंदूर से सने हाथ दिखे। जिससे पूछताछ की तो महिला बहकी-बहकी बाते करने लगी। और उट-पटांग बाते करते हुए कभी हंसती और कभी रोती। तो कभी गुस्सा करती और चिल्लाने लगती। जिससे प्यार से पूछा तो मिठाई खिलाने पर बताने की बात कहने लगी। जिस पर महिला को मिठाई खिलाई तो महिला ने बताया कि मूर्ति और गहने तो मैने मंदिर में ही हनुमान जी की मूर्ति के पीछे छिपा रखे है। जिस पर पुलिस महिला को लेकर ठाकुर जी के मंदिर पहुंची। जहा हनुमानजी की मूर्ति के पीछे लक्ष्मी जी की मूर्ति व गहने मिले। जहा लक्ष्मी जी मूर्ति का दाहिना हाथखंडित मिला । जिस पर पुलिस ने लोगो की मौजूदगी में मंदिर के पुजारी रामावतार शर्मा को सुपुर्द किए। पुलिस ने बताया की महिला थाना इलाके के हरिनरेश मीणा गांव पातरखेडा की बेटी मोनिका पतनि मनोज मीनानिवासी दुलवा है जो पागल है। जिसने उक्त हरकत पागलपन में की है।