www.daylife.page
टोंक। टोंक ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छान में चिकित्सकों का टोटा होने के कारण छान समेत 5 पंचायत के लोगों तथा अध्ययनरत लगभग 20 हजार विद्यार्थियों को इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। समाजसेवी आशाराम जाट एवं वार्ड पंच हीरालाल सैनी ने बताया कि महिला चिकित्सक का पद रिक्त होने की वजह से महिलाओं के प्रसव संबंधी मामले टोंक रैफर किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र में नवोदय विद्यालय समेत 5 दर्जन छात्रावास एवं 10 स्कूल संचालित किए जा रहे हैं। गौरतलब है कि छान में आस पास की 5 पंचायतों भरनी, सांखना, ताखोली, दाखिया एवं मोर के मरीज भी इलाज कराने आते हैं। शिशु रोग विशेषज्ञ के अभाव की वजह से अभिभावक अपने बच्चों को टोंक लेकर भागने को मजबूर है। 5 करोड़ की लागत से निर्मित छान अस्पताल अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा और राजनैतिक अनदेखी की वजह से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।