www.daylife.page
जयपुर। श्री परर्मेंद्र नाथ महाराज बड़ पीपली बालाजी धाम के सानिध्य में वाहन यात्रा बडपीपली बालाजी धाम झोटवाड़ा से अम्बिकेश्वर महादेव आमेर एवं जमुवाय धाम की ओर जाते समय महावीर एसोसिएट खिरनी फाटक रोड झोटवाड़ा जयपुर में संयोजक महावीर सिंह करड़ अध्यक्ष व्यापार मंडल सह संयोजक रमेश कटारिया उपाध्यक्ष एवं समस्त व्यापारी गण सामाजिक कार्यकर्त्ता सर्व समाज के भक्तगण उपस्थित थे। सभी समाज सेवियों ने पुष्प वर्षा क़र वाहन यात्रा में शामिल भक्तो का स्वागत किया गया।
माता रानी के जय घोष से झोटवाड़ा क्षेत्र का वातावरण गुंजायमान हो उठा। इस अवसर पर रमेश चंद गुप्ता पार्षद शेर सिंह धाकड़ पार्षद, गणेश नाथावत पार्षद विजेंद्र पाल सिंहपार्षद तेजपाल सिंह राघव आशावरी सेवा समिति जयप्रकाश राघव शिक्षाविद्य मनोज राघव, कर्मवीर सिंहराघव हिन्दू जागरण मंच से श्रीमती रीता चौहान, श्रीमती कमलेश शेखावत, अर्जुन बुनकर शिक्षाविद्य मुरली कंडेरा सतीश यादव सनराइज,, मालसिंह शेखावत, ओमजी बन्ना अजीत जोशी, भंवर सिंह सहित सेकड़ो की संख्या मै भक्तगण सर्व समाज से उपस्थित थे।