सांभर में टूटी फूटी सड़कों को ठीक कराने में कांग्रेस बोर्ड नाकाम

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। सांभर में पृथ्वीराज सर्किल से नकाशा चौक, माता जी के चबूतरा से बड़ा बाजार, बड़ा बाजार से छोटा बाजार, छोटा बाजार से सीता सागर रोड, सिंधी बाजार से गोला बाजार, गोला बाजार से काल मार्ग, यहां से पंच बत्ती चौराहा तक की तमाम रास्तों पर बनी सड़कों की हालत संतोषजनक स्थिति में नहीं है। कहीं अधिक गहरे गड्ढे, तो कहीं पर सड़कों का दूरी तक उखड़ जाने का दंश यहां की जनता कांग्रेस शासित बोर्ड के समय से ही झेल रही है, ऐसा नहीं है कि भाजपा के बोर्ड में कोई शीशे की सड़क थी लेकिन हालत इतनी खराब नहीं थी। वाहनों को गड्ढे से बचाने के लिए मजबूरन  दुपहिया वाहन चालकों को लहराते हुए इसलिए गाड़ी चलानी पड़ती है की सड़कों के बीच-बीच में एक नहीं अनेक गड्ढे मिलते हैं, जिनसे बचना उनके लिए चुनौती भरा होता है। अब बारिश में तो हालात और ज्यादा विकट है। 

बारिश का पानी ऊपर खबर सड़कों पर गड्ढे में भरा ही मिलता है, राहगीरों के गंदे पानी तक के छींटे लगते रहते हैं।  दुकानदार भी परेशान है, लेकिन ताजुब इस बात का है परेशानी झेल लेंगे, दुख उठा लेंगे, लेकिन चूं तक नहीं करेंगे। इसी का नतीजा है की वार्ड पार्षद भी इसे उठाने की समस्या को जरूरत महसूस नहीं करते हैं। वह भी देखते हैं कि फालतू की बुखार कौन मोल लेवे। इसीलिए पर्यटन नगरी का स्वरूप धीरे-धीरे लगातार बदसूरत होता जा रहा है। 

लोग बताते हैं कि सड़कों का बजट तो खूब आता है लगता है,  इस बजट को पालिका का फाइलों में सड़क बनाना दिखाकर हजम कर लेती है, यह सब गुपचुप का खेल यदि भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम जांच करें तो सब चौड़े आ जाएगा। कांग्रेस शासित बोर्ड में भ्रष्टाचार चरम पर पहुंचने की आवाजें सांभर में जगह-जगह से सुनाई दे रही है, विपक्ष देख रहा है कि अगर वह सड़के नहीं ठीक करते हैं तो हम भी क्या करें, ज्यादा से ज्यादा लिखकर दे देंगे, माथा फोड़ी करने की उनकी हिम्मत नहीं है क्योंकि सरकार तक उनकी चलती नहीं है। इसीलिए सांभर विकास की दृष्टि से दुर्दशा की ओर तेजी से बढ़ रहा है इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं है, इसमें सीधा-सीधा सरकार को दोष देने से कोई फायदा नहीं है क्योंकि यहां के लोकल लीडर ही दोनों दलो के लीपने-पोतने के नहीं है। क्योंकि स्वार्थ की राजनीति करने में सबको मजा आ रहा है आम जनता आखिर अपनी समस्या किसको सुनाएं।