नेता प्रतिपक्ष का दायित्व

www.daylife.page  

किसी भी देश के लोकतंत्र में देश को चलाने के लिए जितनी जिम्मेदारी सत्ता पक्ष की होती है उतनी ही जिम्मेदारी एक मजबूत विपक्ष की होती है लेकिन हमारे प्रति पक्ष के नेता को अभी तक अपनी बात रखने का भी सलीका नहीं है उन्हें अपनी बात पद की मर्यादा के अनुसार कहनी चाहिए अभी कश्मीर में भाषण दे रहे थे और बार-बार यह जिक्र कर रहे थे कि हम बीजेपी की बदमाशी को नहीं चलने देंगे लेकिन यह शब्द उनकी गरिमा के अनुकूल नहीं है वह यह भी कह सकते थे कि हम बीजेपी की मनमानी नहीं चलने देंगे। 

दूसरी बात वर्षों बाद मोदी जैसे सशक्त नेता ने वर्षों पुरानी धारा 370 को हटाकर बहुत बड़ा काम किया है लेकिन मात्र सत्ता पक्ष को नीचा दिखाने के लिए कांग्रेस धारा 370 व 35a को वापस लाने का वादा कर रही है यह बिल्कुल अनुचित है सता कालालच ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि वह देश के टुकड़े करने या किसी भी ऐसी बात का जिक्र करें जिससे देश हित को नुकसान पहुंचता हो प्रचार प्रसार करें पर देश की मर्यादा का ध्यान रखें। संसद में भी नेता प्रतिपक्ष को बोलने का ध्यान नहीं रहता है और अपने बचकानी बातों से अपनी ही इज्जत कम कर रहे हैं। 

लेखिका : लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़, (राजस्थान)