बालिका के अपहरण का आरोपी सांभर में गिरफ्तार

नाबालिक को पहले किया जा चुका है दस्तयाब 

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

सांभरझील। स्थानीय पुलिस ने नाबालिक बालिका के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। इस मामले में शान्तनु कुमार पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण द्वारा नाबालिक बालिका के अपहरण की घटना को गम्भीरता को लेकर शीघ्र त्वरित कार्यवाही करने के दिशा निर्देश थे। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) जिला जयपुर ग्रामीण हरिप्रसाद सोमानी व वृताधिकारी वृत सांभर सारिका अग्रवाल के सुपरविजन में राजेश वर्मा थानाधिकारी पुलिस थाना सांभरलेक के नेतृत्व मे टीम गठित की जाकर आरोपी के संबंध मे सूचना संकलन कर नाबालिक बालिका के अपहरण के आरोपी को गिरफ्तार किया। 06 जून को परिवादी की ओर से रिपोर्ट पेश कर उसकी पुत्री के अपहरण का मामला दर्ज करवाया था। मामले की गंभीरता को देखते हुये आरोपी की तलाश हेतु सांभर डिप्टी सारिका अग्रवाल के सुपरविजन में राजेश वर्मा थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपी महेश कुमार नायक पुत्र कालूराम नायक जाति नायक उम्र 26 साल निवासी नायको का मौहल्ला झपोक पुलिस थाना सांभर को गिरफ्तार किया गया।