ब्रह्माकुमारीज़ टोंक का वृक्ष वंदन कार्यक्रम
www.daylife.page
टोंक। ब्रह्माकुमारीज़ टोंक के सदस्यों द्वारा डाइट रोड पर स्थित महिला आईटीआई कॉलेज के आसपास ग्रामीण महिलाओं के साथ मिलकर पौधारोपण किया ।
पौधारोपण का महत्व बताते हुए ब्रह्माकुमारीज़ टोंक सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अपर्णा दीदी ने कहा पर्यावरण और मानव जीवन का अटूट संबंध है। हमारी भारतीय संस्कृति में वृक्षों का पूजन किया जाता है। हमारे पूर्वजों ने इस परंपरा को कायम रखा है, उनके द्वारा लगाए गए वृक्षों का लाभ आज हमें मिल रहा है। ये जो आस-पास हरियाली दिख रही हैं यह उसी का परिणाम है। अब हमारा दायित्व है की हमारे आगे आने वाली पीढ़ी के लिए हम स्वच्छ वातावरण तैयार करे। इस कर्तव्य को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। पर्यावरण को बचाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है।
मौके पर उपस्थित राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी ऋतु दीदी ने कहा वृक्ष हमारे जीवन के अनमोल रत्न हैं। शुद्ध पर्यावरण के लिए हमें अपने जीवन से ज्यादा इसकी देखभाल करने की जरूरत है, क्योंकि पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है। वहीं उन्होंने कहा कि पेड़–पौधे प्रकृति की अनुपम धरोहर है। हम सब को अधिक से अधिक पौधे लगाकर प्रकृति का श्रृंगार करना है।इस मौके पर बीके पांचू भाई, बीके रामलाल भाई एवं संस्थान से जुड़े सदस्य मौजूद थे।