पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन पुलिस थानों में चोरी, लूट, मारपीट, बलात्कार सहित नौ मामले 

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। पुलिस ने पिछले 20 दिन से विवाहिता के साथ दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफतार करने में बड़ी सफलता मिली है। गिरफतार आरोपी के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक पुलिस थानों में मारपीट,लूट,अवैध हथियार,चोरी,बलात्कार सहित नौ मामले दर्ज है। पुलिस ने बताया कि 2 अगस्त 2024 को एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देकर फरार चल रहे आरोपी के मामले को पुलिस अधीक्षक दौसा रंजीता शर्मा ने गंभीरता से लेते हुए स्थानीय पुलिस को आरोपी को गिरफतार करने के निर्देश दिए गए। 

जहां एसपी दौसा के निर्देश पर मण्डावर थानाधिकारी चन्द्रशेखर के नेतृत्व में पुलिस थाना मण्डावर से हैड कांस्टेबल रामोतार,कांस्टेबल मनोज कुमार एवं कांस्टेबल विक्रम सिंह की एक स्पेशल टीम गठित की गई। जहां टीम ने 20 दिन से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी गई। टीम ने आरोपी के रिश्तेदार सहित उसके ठिकानों पर दबिश दी गई। जहां टीम ने आरोपी सन्तराम पुत्र बाबूलाल मीना निवासी रामपुरा पुलिस थाना रैणी जिला अलवर को 22 अगस्त को रैणी थाना इलाके से गिरफतार करने में बड़ी सफलता मिली। 

पुलिस ने गिरफतार आरोपी से गहनता से पूछताछ करते हुए उसका अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया। जहां पुलिस थाना रैणी,पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर,पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर,पुलिस थाना अरावली बिहार अलवर,पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर पूर्व सहित आधा दर्जन पुलिस थानों में अवैध हथियार रखने,मारपीट,लूट,चोरी,बलात्कार सहित अनेक अपराधिक मामले दर्ज है। उल्लेखनीय है कि 4 अगस्त को मण्डावर थाना इलाके की एक 26 साल की विवाहिता ने पुलिस थाने में पहुंचकर मामला दर्ज करवाया कि 2 अगस्त को मैं मेरे घर पर रात्रि में सो रही थी। इसी दौरान सन्तराम पुत्र बाबूलाल मीना निवासी रामपुरा पुलिस थाना रैणी जिला अलवर आया और मेरे घर में घुसकर मेरे साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया।