ताला में चालीसवें के मन्नती ताज़िए शाम को सुपुर्द ए खाक होंगे

जाफर लोहनी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ताला ग्राम में चालीसवे के ताज़िए रविवार की शाम को निकलेंगे तथा सोमवार की शाम को सुपुर्द ए खाक किए जाएंगे। 

पूर्व सरपंच अन्नू खान शेख ने बताया कि इस बार बाबू खान पुत्र नाजिर खान शेख निवासी ताला ने मन्नत मांगी थी कि मेरे घर में खुशहाली आयेगी व परिवार के लोग अच्छे काम धंधे करने लग जाएंगे तो में मन्नती ताज़िए निकालूंगा इस पर खुदा ने उनकी मन्नत पूरी कर दी इस खुशी के मौके पर वो मन्नती चालीसवे के ताज़िए निकालेगा। इधर राजस्थान के प्रसिद्ध अखाड़े वाले आएंगे और अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।