लायंस क्लब का पदस्थापना व शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न
www.daylife.page
मण्डावर। लायंस क्लब मण्डावर का उड़ान 2024 के तहत 27 वां पदस्थापना व शपथ ग्रहण समारोह पंचायती धर्मशाला में मुख्य अतिथि प्रांतपाल पी एम जे एफ लायन सुनील अरोड़ा की अगुवाई में आयोजित हुआ। वही समारोह का शुभारंभ विशिष्ठ अतिथि पीडीजी एम जे एफ लॉयन अशोक ठाकुर, विशिष्ठ अतिथि एम जे एफ लॉयन ओ पी मंगल (प्रांतीय कॉर्डिनेटर), मुख्य वक्ता एवं पदस्थापना अधिकारी सह प्रांतपाल द्वितीय एमजेएफ लायन डॉ आशुतोष वशिष्ठ, , विशिष्ट अतिथि रीज़न चेयरपर्सन एमजेएफ लायन आयुषी विजय, जोन चेयपर्सन लायन पदम गोयल,लायन रामनिवास गोयल ने दीप प्रज्ज्वलित कर गणेश वंदना व राष्ट्रगान के साथ किया। जहां समारोह में अतिथियों द्वारा नवीन कार्यकारिणी को शपथ दिलवाई गई। साथ ही नवीन सत्र 2024-25 के लिए अध्यक्ष लायन राजेश अग्रवाल,सचिव लायन दीपक गुप्ता, कोषाध्यक्ष लायन राकेश कुमार जैन, को शपथ दिलाकर नवीन कार्यकारिणी गठित की।
क्लब एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर लायन जितेंद्र जैन, डिस्ट्रिक्ट कबीनेट मेंबर लायन सील कुमार जैन एवं लॉयन चन्द्रशेखर ठाकुरिया, टेमर लायन विजय झालानी, टेल ट्विस्टर लायन पूजा गुप्ता,बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर में लायन अनिल मित्तल, लायन अशोक जैन, लायन पदम गोयल को भी शपथ दिलाई। उपाध्यक्ष के तौर पर लायन डा रोहित गुप्ता, मेंबर शिप चेयरपर्सन सतीश पाराशर रहे । एल सी आई एफ के लिए लायन रामनिवास गोयल को नियुक्त किया गया। पीडीजी एम जे एफ लॉयन अशोक ठाकुर ने साथ ही चार नये सदस्य को लॉयंस क्लब मण्डावर की सदस्यता शपथ दिलाई गई। इस
दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लॉयन सुनील अरोड़ा ने कहा की लायंस क्लब मण्डावर प्रांत का सबसे महत्वपूर्ण क्लब है। मण्डावर क्लब द्वारा परमानेंट प्रोजेक्ट में लॉयन आई हॉस्पिटल चलाया जा रहा है। जिसमें प्रतिवर्ष हजारों लोगों की आंखें के मोतियाबिंद का ऑपरेशन निःशुल्क किया जाता है। इसके अलावा क्लब द्वारा सेवा के अनेक कार्य जैसे डायबिटीज चेकअप कैंप, वृक्षारोपण, गरीबों एवं जरुरत मंद को राशन किट का वितरण किए जाते हैं।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन राजेश अग्रवाल ने क्लब के सभी सदस्यों एवं सभागार में उपस्थित सभी का हार्दिक अभिनंदन किया और कहा कि लायंस क्लब मण्डावर द्वारा विगत वर्षों के गौरवशाली सेवा कार्यों को जारी रखा जाएगा। साथ ही मण्डावर क्लब प्रांत में एक नया आयाम स्थापित करेगा। वही कार्यक्रम का मास्टर ऑफ सेरेमनी लियो मोहित ठाकुरिया और लियो रहे। इस से पूर्व कल्ब के सदस्यो ने अतिथियों का माला दुपट्टा पहनाकर जोरदार स्वागत किया। समारोह में ब्राह्मण समाज अध्यक्ष बाबूलाल शर्मा, विकास सेंट्रल स्कूल निदेशक एमडी शर्मा, गणमान्य व्यापारी श्याम जैन, डा.अजय शर्मा, अपना घर सेवा समिति के अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, व्यापार समिति अध्यक्ष पारस जैन,लायंस क्लब महुआ एम जे एफ लायन महेश गोयल जॉन चेयर पर्सन, लॉयन राम बंसल, लायन राकेश अवस्थी, लायन मनोहर लाल गुप्ता दौसा, लॉयन सुशील शर्मा , लायंस क्लब बाँदीकुई लायन डॉक्टर सुमेश विजय, लॉयन सुरेश शाहरा, लॉयन मुकेश शर्मा, लायन अजय प्रकाश सोनी, लायन रविंद्र शाहरा, लायंस क्लब बाँदीकुई कोहिनूर से लायन ममता शाहरा,सुनीता शाहरा, लॉयन दीपशिखा शर्मा, लायंस क्लब राजगढ़ लायन वीरेंद्र शर्मा, पूर्व रीजन चेयरपर्सन लायंन शारदा शर्मा, लायन रामावतार बंसल, लायन अनिल मित्तल, लायन विजय झालानी, लायन राकेश जैन, पूर्व पंचायत समिति सदस्य पूजा गोयल सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे।