www.daylife.page
टोंक। भीम सेना, भीम आर्मी, बीएसपी , के जिलाध्यक्ष में पूरी ताकत लगाकर वर्गीकरण का किया विरोध सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पार्लियामेंट में किया जाए शुन्य, बहुजन समाज वर्गीकरण को लेकर आक्रोश है आरक्षित सीटों से जीतने वाले सांसद विधायक पूरजोर से सदन में नाराज बहुजन वर्गीकरण का आरक्षित सीटों से जीतने वाले सांसद विधायक सदन में विरोध नहीं करता है तो समाज आरक्षित सीटों से जीतने वाले सांसद विधायक के पुतले फूक जाएंगे, केंद्र सरकार भी वर्गीकरण में टालमटोल करती है तो बहुजन समाज दिल्ली की ओर आगला कदम बढ़ाए गा अशोक बैरवा भीम सेना जिला अध्यक्ष, राकेश बैरवा भीम आर्मी जिला अध्यक्ष बीएसपी जिला अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बेरवा
वर्गीकरण के विरोध में निकाल गई भारत बंद की रैली में जिस प्रकार व्यापार मंडल ने सहयोग किया है उसके लिए तहेदिल से आभार। साथ ही जगह-जगह पानी की स्टार लगाकर सामाजिक संगठन में अपनी जिम्मेदारी निभाइ यह भी एकता का परिचय है।