आरक्षण में वर्गीकरण का फैसला जल्द लागू करे सरकार

रैली में वाल्मिकी, सांसी, नायक, भील, कलंदर, बावरी और कोली समाज के लोग हुए शामिल 

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। आरक्षण में उप वर्गीकरण के समर्थन में वंचित एस. सी./ एस. टी. समुदाय के लोगों ने समर्थन रैली निकालकर राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण में उप वर्गीकरण के फैसले का समर्थन करते हुए शीघ्रताशीघ्र वर्गीकरण करने की मांग की ताकि वंचितों को न्याय मिल सके। दोपहर गांधी पाक में रैली से पूर्व हुई सभा को वाल्मिकी, सांसी, नायक, भील, कलंदर, बावरी और कोली समाज के प्रतिनिधियों ने संबोधित किया। रैली में वाल्मिकी महापंचायत के प्रदेश संयोजक राजेश पारोचिया, माणक चन्द सौदा, रामबाबू परवाना, नाथू लाल चांवरिया, पार्षद हकीकत राय सौदा, पार्षद आदित्य मीणा, सेठ गुलाब मीणा, विजय कुमार सौदा, अरुण कुमार सौदा, मनोज पारोचिया, दूलीचंद बारवासिया, पप्पू वाल्मिकी, मदन धाप, मनोज राजोरिया, कमलेश राजोरिया, पार्षद मनोज, विनय संगत, अजय धामुनिया, पीयूष लखन, सुजीत राजोरिया, मनोज कलौसिया, लाड बाई, सीता देवी संतरा परवाना, कांता बारवासिया, सन्देश, चित्रा, लक्ष्मी चेंडवाल, इंद्रा, सुभाष सौदा, रामलाल सेलीवान, मनोज चांवरिया, लाला किरण धाप, अमर सौदा, कन्हैया लाल तेजी, गिरधारी नकवाल, ताराचंद पारोचिया, कैलाश तंबोली, नवल मीणा, बनवारी लाल टोपिया, कुंदन लाल मीणा, रामस्वरूप जेलर, संजय ऊटवाल, मिट्ठू लाल  सेलीवान, सूरज मल चेंडवाल आदि मौजूद रहे।

इसके अतिरिक्त भील समाज के जिलाध्यक्ष छीतर लाल भील, हजारी लाल भील, चुन्नी लाल आजाद, सुरेश भील, रामलाल भील, बद्रीलाल भील, प्रहलाद भील, सोनाथ भील, नायक समाज के जिलाध्यक्ष रामकिशन नायक, जसवंत नायक, अजय नायक, चंद्रप्रकाश नायक, सांसी समाज के डी. एन. टी. वेलफेयर संघ के प्रदेशाध्यक्ष ज्ञान सिंह कालावत, पार्षद हरेन्द्र सांसी, मनोज कुमार, सुनील कुमार, कलंदर समाज के नूर भाई, अशरफ भाई, बावरी समाज के सीताराम, किशन लाल और कोली समाज के सुरेश बुंदेल आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।