मण्डावर रेलवे स्टेशन पर शौचालय के हमेशा लटका रहता है ताला
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylife.page
मण्डावर। यहां मण्डावर महवा रोड़ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं का अभाव है। रेल्वे स्टेशन पर अगर किसी को शौच करने जाना है तो पहले स्टेशन मास्टर से मिलना पड़ेगा और फिर उनसे शौचालय की चाबी लेकर शौच करने जाना पड़ेगा। यह मण्डावर रेल्वे स्टेशन प्रशासन का बेतुका शब्द रेलवे द्वारा स्टेशनों पर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं पर ग्रहण लगा रहा है। इससे रेलवे पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। आखिरी किसी महिला यात्री को शौच करने जाना है तो क्या वो स्टेशन मास्टर से जाकर कहेगी की मुझे शौच करने जाना है आप मुझे शौचालय की चाबी दे दो। वहीं बुजुर्ग महिला को क्या पता कौन स्टेशन मास्टर है और चाबी कहा मिलेगी। वहीं अधिक शौच लगने पर कोई यात्री पहले शौचालय की चाबी ढ़ूूढऩे जाएगा या फिर शौच करेगा यह तो सब जानते है। लेकिन मण्डावर रेलवे प्रशासन के इस तरह के जबाव से यात्री काफी हेरान है। परन्तु रेलवे प्रशासन को इससे कोई लेना-देना नही है। यात्रियों ने बताया कि स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बने शौचालय में हमेशा ताला बंद रहता है।
प्लेटफार्म पर पेयजल के लिए लगीं कुछ टोटियां भी खराब पड़ी हैं। स्टेशन के बाहर भी गंदगी का अंबार लगा हुआ है। व्यवस्था बदहाल होने से स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि एक ओर तो केंद्रीय रेलवे द्वारा अमृत भारत योजना के तहत रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की मूलभूत सुविधाओं को ध्यान मे रखकर सौन्दर्यकरण का कार्य करवाया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर रेलवे प्रशासन की लापरवाही के चलते स्टेशन परिसर मे यात्रियों की सुविधाओं के लिए बने शौचालयों पर हमेशा ताला लगा रहता है। जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि जब जरूरत पडऩे पर यात्री रेलवे सीमा के आस- पास खुले में शौच जाने को मजबूर होते हैं तो रेलवे पुलिस द्वारा रसीद काटकर थमा दी जाती है और जुर्माना भरने के लिए कहा जाता है। इसमें सबसे ज्यादा महिला यात्रियों को परेशानियों का सामना कर मजबूरी में खुलमें शौच करने जाना पड़ रहा है। यात्रियों का कहना है कि कई बार उन्होंने रेल मदद ऐप्प व रेलवे स्टेशन आधीक्षक को शौचालयों को खुलवाने, पेयजल सुविधा करवाने व स्टेशन परिसर मे साफ-सफाई व्यवस्था रखने को लेकर शिकायत की गई है। शिकायत के बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं।
इनका कहना है।
रेल यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखकर शौचालय पर नोटिस बोर्ड लगा रखा है। जिसमे लिखा हुआ है कि शौचालय की चाबी ऑन ड्यूटी स्टेशन मास्टर के पास है। शौचालय पर ताला इसलिए लगाया हुआ है, क्योंकि शौचालय मे असामाजिक लोग जा कर गंदा कर देते हैं और बंदर हमेशा शौचालय के नलों व दरवाजों पर झूलकर क्षतिग्रस्त कर देते हैं।
रामप्रताप मीणा
स्टेशन अधीक्षक, मण्डावर महुवा रोड़