सर्विस लैन का मरम्मत कार्य राहगीरों के लिए राहत : उपेन यादव
जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के मुख्य बस स्टैंड की राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस रोड पुलिया के दोनों तरफ बड़े-बड़े खड्डे को भरवाकर  उपेन यादव ने राहगीरों को राहत पहुचाई है। जिस पर ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी उपेन यादव का आभार व्यक्त किया।

जानकारी के अनुसार एनएचएआई सर्विस पुलिया के दोनो साइड सड़क पर बने गहरे गड्ढे व क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर जनता की परेशानियों को देखते हुए नाराजगी जाहिर की और वही बरसात में मौके पर ही जाकर प्रोजेक्ट मैनेजर को वस्तुस्थिति से अवगत करवाया है और तत्काल निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया है। जिस पर प्रोजेक्ट मैनेजर ने तुरंत प्रभाव से साइड इंजीनियर को भिजवाया गया।जिस पर साइड इंजीनियर ने जेसीबी लगाकर खराब सड़क की मरम्मत कार्य कर उसे ठीक किया।

वही सड़क पर भरा हुआ पानी जो कि अवरूद्ध पड़ा बरसाती नाले के कारण सड़क के पानी की निकासी नहीं हो पा रही थी जिसको जेसीबी के द्वारा नाले का कचरा बाहर  निकल कर पानी निकासी के लिए खोदा गया। उसके बाद ही क्षतिग्रस्त सड़क पर डामर डलवाया गया।जिससे सर्विस रोड पर बना गहरा गड्डे की समस्या से लोगो को निजात मिली है।जिसपर ग्रामीणों ने भाजपा प्रत्याशी उपेन यादव का आभार प्रकट किया है।