गौसेवा वचन के साथ गोसेवको ने गायों को बांधी राखी

जाफर लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। रक्षाबंधन पे जिस तरह से भाई अपने बहनों को रक्षा का वचन देते है वैसे ही आज सिंहासन की गोशाला में गोसेवको ने गायों को राखी बांध कर उनकी सेवा और सुरक्षा का संकल्प लिया। गोशाला कमेटी से बताया की इस आयोजन का उद्देश्य एक संदेश देना है की जिस तरह से घर में बहन बेटियों की देखभाल और सुरक्षा की जिमेदारी हम पुरुष लेते है वैसे ही गायों की सुरक्षा और देखभाल की जिमेदारी हमारी है। इस में सभी ने उत्साह के साथ भाग लिया। इसमें जितेंद्र सिंह, पन्ने सिंह, रणजीत सिंह, दीपेन्द्र सिंह, महेंद्र सिंह, सीताराम जांगिड, कुलदीप शर्मा, राहुल सिंह, त्रिलोक सिंह, गोतम सिंह ने मुख्य भागीदारी निभाई है।