गड़ा धन निकालने का झांसा देकर महाराज ने करीब सवा करोड़ रुपए ठगे

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। थाना पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए 1 साल से फरार महाठग बाबा आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक शांतनू कुमार सिंह ने बताया की 3 सितम्बर को परिवादी मोहन लाल चौधरी पुत्र भंवर लाल चौधरी निवासी माजिपुरा थाना रायसर मे उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की नायन अमरसर मंदिर भजनदास महाराज के महंत कालीदास को गुरू बना रखा है ओर वहां आता जाता हैं इस दौरान सुनील मीणा, मोहन लाल चेतन, महाराज के आने जाने के कारण उनकी आपस ने  जानकारी हो गई इसी प्रकार प्रकार दुबारा सुनिल कुमार मोहन लाल चेतन परिवादी को नायन अमरसर आश्रम में मिले ओर वह परिवादी को झांसा देने की नियत से कहा कि तुम्हारे घर के खेत मे धन सोना गड़ा हुआ है।  

इस दौरान मैने मिट्टी लाकर महाराज को चैक करवाता तो मिट्टी देखकर स्पष्ट किया कई यह धन सोना महाराज के जरिये से निकाल सकते है ओर जब मैने धन निकालने का खर्चा पुछा तो इस पर ठगो ने कहा महाराज प्रतिघंटा के हिसाब से रूपये लेते है पहले तुम 60 लाख रू तैयार रखना ओर सम्पूर्ण गारंटी हमारे तीनो लोगों की है धन नही लिकलेगा तो पैसे हम वापस लौटा देंगे इस परिवादी ने विश्वास कर लिया सभी लोग व महाराज बाबूलाल बिना नम्बर कि सफेद टाटा नेस्कान गाडी लेकर होटल किंग पैराडाइज पर आ गये ओर मैने 56,14000 रू लेकर मै गया ओर बाबूलाल महाराज को दे दिया ओर उन्होंने ने बताया के महाराज मुहूर्त देकर सोना धन निकालने कि तिथि बता देंगे फिर से वही बिना नम्बर कि सफेद रंग की टाटा नेस्कान गाडी करीब रात 11 बजे मेरे घर पर आ गये वहा पर अपने मंत्र टोना टोट्का करके खुदाई करवाई ओर पैड के निचे धन होने कई बात कही ओर दो आदमीयों द्वारा पैड को उखाड़ा गया ओर 45 मिनट बाद धन निकाने कि बात कहकर चले गये। 

इस दौरान उक्त सभी लोगों से सम्पर्क किया तो सुनिल ने जब वाट्सअप के द्वारा बाबुलाल से सम्पर्क किया तो उसने कहा समय ओर सामग्री अधिक लगेगी इस पर ठगो द्वारा परिवादी को 80 लाख रुपए कि ओर व्यवस्था करके लानै कि बात कही परिवादी से सभी लोगो ने विश्वास रखने कि बात कहि और कहा कि महाराज बाबूलाल महाराज अगर कोई गडबड करता है तो सारे पैसे हम देंगे जिससे परिवादी पुर्व मे दिये गये पैसो के डुबने डर के कारण दुबारा पैसो की व्यवस्था की इस दौरान 14 अगस्त 2023 को दौसा तिराहे पर बाबू लाल महाराज ओर बिना नम्बर कि गाड़ी में आए ओर मुझसे 80 लाख रू नगद ओर कम ओर समय ज्यादा लगने पर एक खाली चैक हस्ताक्षर सुधा लेकर चले गये वही पांच सात दिन रोज बाद धन निकालने की बात कहि उक्त लोगों ने कहा की बाबू लाल महाराज भाग गया। 

इसी प्रकार मैने बाबू लाल महाराज व अन्य सभी लोगो फोन के द्वारा सम्पर्क किया लेकिन सम्पर्क नहीं हुआ जिस पर महाराज व उनके साथियों ने परिवादी को झांसा देकर 13614000 रू की धोखाधडि कर गबन कर लिया इस पर पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की जिसमे थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार, एएसआई कश्मीर सिंह, हैंड कांस्टेबल मूलचंद, कांस्टेबल सुर्ज्ञान, कांस्टेबल नीरज, कांस्टेबल मनोज कुमार, कांस्टेबल संदीप, कांस्टेबल संदीप 1027, कांस्टेबल फूलचंद, कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल ममता की एक टीम गठित कर आरोपी की तलाश किए गए।

इस दौरान 29 अगस्त 2024 को सूत्रों के अनुसार आरोपी  बाबा बाबूबाल मीणा कोटडा दौलतपुर के पास एक मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान करने की सूचना प्राप्त होने पर थाना की टीम ने अभियुक्त बाबूलाल मीणा के धार्मिक अनुष्ठान दबिश दी गई पुलिस की सूचना की भनक लगने पर अभियुक्त बाबूलाल मीणा बाजरे की खेती की आड़ लेकर छिपने का प्रयास किया जिसको बाजरे के खेत में तलाश कर घेरा देकर बाबूलाल मीणा पुत्र प्रभु दयाल मीणा जाति मीणा 32 साल निवासी दौलतपुरा को गिरफ्तार किया गया जिसे रुपए ठगने व बरामद करने के संबंध में अनुसंधान जारी है।