अभिनेत्री प्रिया राठौड़ और एनके मित्तल ने दिया मुहूर्त शॉट
www.daylife.page
जयपुर। मित्तल मूवीज के बैनर तले बन रही राजस्थानी फ़िल्म म्हारो श्याम का होटल गोल्डन ट्यूलिप में सोमवार को मुहूर्त किया गया। अभिनेत्री प्रिया राठौड़ और अभिनेता एन के मित्तल पर मुहूर्त शॉट फिल्माया गया। इस अवसर पर मुख्य मंत्री के पूर्व ओएसडी और वरिष्ठ साहित्यकार फारूक आफरीदी,चिकित्सा विभाग के संयुक्त आयुक्त डॉ. एस.एन. धौलपुरिया, सैंसर बोर्ड के पूर्व सदस्य रियाज फारूकी, फिल्म निर्माता एन के मित्तल, फ़िल्म के लेखक संतोष निर्मल, फ़िल्म के निर्देशक और अभिनेता मंजूर अली, केमरामैन जय तारी,साहिल खान,लखविंदर, नरवड़ शरीफ दरगाह के खादिम इमरान खान और साहित्य और संस्कृति से जुड़ी हस्तियां मौजूद रही।
इस मौके पर मुख्य अतिथि फारूक आफरीदी ने राजस्थानी भाषा साहित्य और संस्कृति के उन्नयन में राजस्थानी फिल्मों के योगदान की चर्चा करते हुए राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता प्रदान करने और राजस्थानी फिल्मों को प्रोत्साहन और आर्थिक संबल की दृष्टि से अनुदान राशि बढ़ाने के बारे में विचार व्यक्त किए। दिनेश कुमार और रियाज फारूकी ने फिल्म निर्माता और पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी और सफलता की कामना की। फिल्म के गीत रफीक राजस्थानी के होंगे और संगीत राज सेन देंगे।