पालिका ने रोड़ लाईट व एकल बिन्दुओं का एक वर्ष से नही किया बिलों का भुगतान, निगम ने दी रोड लाईट व एकल बिन्दुओं के कनेक्शन काटने दी चेतावनी
सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylife.page
मण्डावर। यहां विद्युत निगम द्वारा बार-बार अवगत करवाने के बावजूद नगर पालिका मण्डावर प्रशासन द्वारा पिछले एक वर्ष से शहर की रोड़ लाईट व एकल बिंदुओं के बिजली के बिलों का बकाया भुगतान जमा नही करवाएं जाने पर विद्युत निगम ने पालिका के ईओ को नोटिस थमाकर कर सात दिवस के अन्दर बिलों का भुगतान जमा नही करवाने पर रोड़ लाईट एवं एकल बिन्दुओं के विद्युत कनेक्शनों को काटने की सख्त चेतावनी दी गई है।
जानकारी के अनुसार जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कनिष्ठ अभियंता मण्डावर मूलचंद मीणा ने बताया कि नगर पालिका मण्डावर अधिशाषी अधिकारी को नगर पालिका क्षेत्र की रोड लाईट एवं एकल बिन्दुओं के बकाया चल रहे विद्युत निगम के बिलों को लेकर नोटिस दिया गया। जेईएन ने बताया कि मण्डावर नगर पालिका शहर में संचालित रोड़ लाईटों का पिछले एक वर्ष एक रूपये का बिजली का बिल जमा नही करवाए गए है। जिसमें रोड लाईटों का एक वर्ष का 5 लाख 40 हजार 249 रुपए का बिजली के बिलों का भुगतान बकाया चल रहा है।
इसी प्रकार पालिका क्षेत्र में संचालित एकल बिन्दुओं का 3 लाख 93 हजार 329 रूपये के बिजली के बिलों का भुगतान बकाया चल रहा है। उन्होंने बताया कि कई बार नगर पालिका प्रशासन को बिजली के बिलों का बकाया भुगतान को जमा करवाने को लेकर नोटिस थमाए गए है। लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा बकाया बिलों का भुगतान जमा नही करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सात दिवस के अन्दर नगर पालिका प्रशासन ने बकाया बिलों का भुगतान नही किया गया तो शहर की रोड लाईटों एवं एकल बिन्दुओं के बिजली कनेक्शनों को काट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा की जाने वाली विद्युत संबंध विच्छेद कार्यवाही के लिए पालिका प्रशासन स्वयं जिम्मेदार होगा।