पुलिस ने 7 किलो 196 ग्राम अवैध डोडा पोस्त किए जप्त

मण्डावर व डी.एस. टी टीम दौसा द्वारा अभियान चलाकर की गई कार्रवाई

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

मण्डावर। पुलिस द्वारा गढ़हिम्मतसिंह गांव के पास से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ जप्त कर एक युवक को गिरफतार करने में बड़ी सफलता मिली है। जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा 16 से 31 अगस्त तक अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध हथियारों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक दौसा रंजीता शर्मा के निर्देशानुसार मण्डावर थानाधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा एवं सलेमपुर थानाप्रभारी हरेन्द्रसिंह के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित की गई। 

जहां टीम शुक्रवार को दोपहर करीब 12:30 बजे गश्त कर रही थी। इसी दौरान ग्राम गढ़हिम्मतसिंह में खिरणी वाली ढ़ाणी की और जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति अपने हाथ में सूटकेस लेकर जा रहा था। जहां उसको रोक कर टीम द्वारा उसके सूटकेस की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान सूटकेस में भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्र्थों का जखीरा निकला। पुलिस ने युवक से मादक पदार्थों के लाइसेंसे के बारे में पूछताछ की गई। युवक के पास मादक पदार्थों का कोई लाइसेंस नही निकला। पुलिस ने युवक के पास रखे सूटकेस से 7 किलो 196 ग्राम अवैध डोडा पोस्त जप्त कर मौके से ही राजेश सैनी उम्र 22 वर्ष पुत्र गुलाब सिंह सैनी निवासी बास बिवाई पुलिस थाना बैजूपाडा को गिरफतार कर लिया गया।