मनोहरपुर में अलम सद्दे का जुलूस निकला

जाफर लोहनी                    

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। स्थानीय कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में अलम सद्दे का जुलुस ढोल ताशे के साथ में निकला। जामा मस्जिद के सदर जमील ख़ान ने बताया कि 14 जुलाई रविवार यानी चांद की 7 तारीख को अलम सद्दे का जुलूस निकला ये जुलूस मोहल्ला तोपचिवाड़ा से शुरू होकर गांधी चौक व सब्जी मंडी  होता हुआ  मोहल्ला सारवान में आया जहां पर शर्बत से उनका स्वागत किया गया। इसके बाद जुलूस यहां से मोहल्ला लोहार मंडी में गया वहां भी उनका भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद में यह जुलूस गांधी चौक होता हुआ मोहल्ला तोपचिवाड़ा में वापस आया जहां पर मेला लगा! मन्नत के अनुसार कई लोग चूरमा दाल बाटी पर फातेहा लगाएं और मेंहदी की रस्म की भी अदायगी की।                                

कत्ल की रात 16 को       

इसी प्रकार 16 जुलाई मंगलवार की रात को कत्ल की रात मनाई जाएगी इसमें तीनों तजिए अपने अपने इमाम बाड़ों से निकल कर विभिन्न स्थानों पर बैठके देते हुए गांधी चौक में आएंगे संपूर्ण रात्रि रुकने के बाद प्रातः काल वापस अपने-अपने इमामबाड़ों में चले जाएंगे। 

सुपुर्द ए  खाक 17 को

17 जुलाई बुधवार यानी चांद की 10 तारीख को यह अपने इमामबाड़ों से निकाल कर गांधी चौक में आएंगे जहां पर मेला लगेगा सांय 3 बजे बाद यह कर्बला की ओर चले जाएंगे यहां भी मेला लगेगा यहां पर सराहनीय कार्य करने वालों को इनामें दी जाएगी। इसके बाद में 5 बजे बाद माधोवेणी नदी के लिए रवाना होंगे! वहा पर इनको सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।             

इस अवसर पर अलाउद्दीन खान पडियार, सलीम खान, अब्दुल हफीज खान, जमीर खान, सईद खान चौहान,अनवर लुहार, रमजान लुहार मुनीर लुहार इकराम लुहार इसलाम लुहार बुंदू खान पडियार फैयाज खान पडियार शहाबुद्दीन लुहार, अनवर तिगाला, इस्लाम मंसूरी आदि उपस्थित थे।