रिटायर अधिकारियों सरकारी स्कूल में बच्चों को नि:शुल्क बैग बांटे

सुनील जैन की रिपोर्ट 

www.daylife.page 

जयपुर। मानसरोवर में निवासियों स्टेट बैंक आफ इंडिया के रिटायर अधिकारियों के मंच ' स्पंदन ' ने बाढ देवरी मानसरोवर स्थित सरकारी स्कूल में बच्चों को निशुल्क बैग वितरित किये। मंच के संरक्षक जगदीश उपाध्याय ने शिक्षा के महत्व की व्याख्या एक कहानी के माध्यम से शुरुआत की। मंच के सचिव विनोद मेहरा ने बताया कि यह सामाजिक सरोकार की श्रृंखला में एक कार्यक्रम है।  मंच हर वर्ष सरकारी विद्यालयों में गरीब बच्चों को निशुल्क बैग वितरित करता है। सीनियर स्कूल की प्रिंसिपल रितु शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुऐ मंच के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। बच्चों को मिठाई स्नैक्स भी दिये गये। बैग पाकर बच्चों के चेहरे खिल गये। विद्यालय स्टाफ के भरपूर सहयोग से कार्यक्रम शानदार बना दिया गया। शिक्षा के महत्व पर स्टाफ और मंच के सदस्यों ने प्रकाश डाला। 

मंच के सदस्यों मे जे एस उपाध्याय, वी डी गोलाश, कन्हैयालाल, आलोक, मनोहर गोठवाल, पी डी भार्गव उपस्थित रहे। अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने विद्यालय परिवार को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य मे बच्चों के हितार्थ और भी आयोजन मंच की ओर से किये जायेंगे।