अवैध बजरी से भरा डम्पर जप्त, साथ ही चालक गिरफ्तार

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। बजरी खनन व परिवहन की रोकथाम के तहत कार्यवाही करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देषानुसार बरोनी थाना क्षैत्र में थानाधिकारी ओम्रपकाष ने विषेष दल द्वारा दौराने गस्त नोहटा मोड के पास से 50 टन अवैध बजरी से भरा एक डम्पर जप्त किया। साथ ही चालक रमेष पुत्र प्रताप जाति रैगर उम्र 32 साल निवासी गंगापुरा दत्तवास जिला टांेक को गिरफ्तार कर चालक व मालिक के खिलाफ एमएमडीआर एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।