टोंक में डॉक्टर्स डे के मौके पर सेमिनार का आयोजन

अरशद शाहीन 

www.daylife.page 

टोंक। डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर के मानव संसाधन विकास केंद्र के सौजन्य से एवं मोआलेजात विभाग के सहयोग से यूनिवर्सिटी कालेज आफ यूनानी, टोंक में डॉक्टर्स डे के मौके पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें  थैरेपीयूटिक एप्रोच आफ यूनानी मेडिसिन इन द मैनेजमेंट आफ  डर्मेटोफाइटोसिस ( कूबा, दाद ) के विषय पर डॉक्टर सरफराज अहमद एसोसिएट प्रोफेसर मोआलेजात विभाग ने व्याख्यान दिया जिसमें उन्होंने फंगल इंफेक्शन से होने वाले चर्म रोगों में यूनानी के इलाज के महत्व पर प्रकाश  डाला और बताया कि फंगल इन्फेक्शन ( दाद ) में यूनानी इलाज बहुत कारगर है। 

इस अवसर पर प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद इरशाद खान, डॉक्टर सैयद अब्दुल मुजीब, डॉक्टर शाहिद अली खान, डॉ राशिद अली खान, डॉक्टर खालिद अली खान, डॉक्टर अनिसुररहमान, डॉक्टर अमजद सैफी, डॉ खतीब अहमद, डॉक्टर अब्दुल अलीम, डॉक्टर मोहम्मद आसिफ, डॉक्टर सएमा, डॉक्टर अंजुम फातिमा,  डॉक्टर उजैर बेग, डाक्टर शाहिद हसन,  डॉक्टर सरफराज हुसैन डॉक्टर मरगूब, विद्यार्थी एवं अन्य स्टाफ मौजूद रहा। इस मौके पर प्राचार्य डॉ मोहम्मद इरशाद खान ने सबको डॉक्टर्स डे की बधाई दी।

यूनानी चिकित्सालय बग्गी खाना टोंक में भी डॉक्टर्स डे का सेलिब्रेशन किया गया जिसमें चिकित्सालय अधीक्षक डॉक्टर अकमल ने सबको डॉक्टर्स डे की बधाई दी जिसमें डॉक्टर हिना जफर, डॉक्टर जीशान अली, डॉक्टर अबरार खान, डॉक्टर सुरैया सिद्दीकी,डॉक्टर अशरफ अली बेग, डॉक्टर मोहम्मद तारिक एवं अन्य चिकित्सालय स्टाफ मौजूद रहे।