बाबा साहब अंबेडकर योजना से दलितों का होगा विकास : बेनीवाल

जाफर लोहानी 

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान सरकार की ओर से बुधवार को पेश किए गए बजट में मुख्यमंत्री भजनलाल द्वारा एससी वर्ग की बस्तियों का विकास करने के लिए बाबा साहब अंबेडकर आदर्श ग्राम विकास योजना अनूठी सौगात दी गई है। 

जानकारी देते हुए भाजपा एससी मोर्चा के जयपुर जिला देहात अध्यक्ष एडवोकेट जीएस बेनीवाल ने बताया कि भाजपा सरकार की ओर से पेश किया गया बजट हर वर्ग को साधने वाला बजट है इस बजट में ऐसी वर्ग के लोगों के लिए भी कई कल्याणकारी योजनाओं का समावेश किया गया है। जिसमें बाबा साहेब आंबेडकर आदर्श ग्राम विकास योजना एक अनूठी योजना साबित होगी।

 इस योजना के तहत 10 हजार  से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायत में एससी की बस्तियों में सड़के,  पानी की सुविधा व साफ सफाई का विशेष पैकेज होगा। साथ ही अनुसूचित जाति जनजाति निगम में भी रियायती दर पर ऋण उपलब्ध कराने का पैकेज दिया गया है। जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा। एमएसएमई योजना से एससी वर्ग के लोगों को नई उद्योग इकाई लगाने व पुरानी उद्योग इकाइयों को विकसित करने के लिए सब्सिडी युक्त लोन मिलेगा। जिससे एससी वर्ग के युवा स्वरोजगार की ओर अग्रसर होंगे।