www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। कुछ लोग अपने जन्मदिन पर दिखावा करने के लिए मॉर्डन बनते हैं और बोलेरों पर केक काटकर अनावश्यक खर्च करते हैं। इसके विपरीत कुछ लोग सादगी से अपना जन्मदिन मनाते हैं ये गरीब तबके के लोगों को सर्वश्रेष्ठ होटल में ले जाकर उनके मन पसन्द का खाना खिलाकर और उनको विभिन्न प्रकार के उपहार देकर अपना जन्मदिन मनाते हैं या फिर अस्पताल में मरीजों को फ़ल वितरण कर अपना जन्मदिन मनाते हैं।
हम बात कर रहे हैं सादगी से अपना जन्मदिन मनाने वाले भामाशाह श्री मामराज जांगिड़ की, इनका जन्मदिन 14 जुलाई को आता हैं। इस दिन जांगिड़ सुबह उठते ही अपने माता पिता की दुआ लेते हैं, मंदिर में जाकर अपने "भगवान* का आशीर्वाद लेते हैं इसके बाद में गायों को रंजका, कबूतरों को ज्वार, प्यासों के लिए पानी का इंतेजाम करते हैं और पुण्य का ये कार्यक्रम शाम तक चलता हैं।
जांगिड़ इस दिन अपने घर पर आकर्षक व मनमोहक विद्युत सजावट करवाते हैं व अपने मित्रों को बुलाकर केक काटते हैं और ख़ुशी का इज़हार करते हैं। व्हाट्सअप इंस्टाग्राम फेसबुक फोन आदि पर पूरे दिन *जांगिड़* के लिए गाने बज रहे थे! "बार बार ये दिन आए, बार बार ये दिल गाए, तू जिये हजारों साल, साल के दिन हो 50 हजार, हैप्पी बर्थडे टू यु मामराज जांगिड़। पूरे दिन व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम, फेसबुक व फोन आदि के जरिए गणमान्य लोगों ने जांगिड़ को बधाइयां दी।