इंग्लिश मीडियम स्कूल में हिंदी माध्यम से भी हो पढ़ाई
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील। पीएम श्री दरबार रा.उ.मा.वि (इंग्लिश मीडियम) में कक्षा 11 व 12 में अंग्रेजी माध्यम के साथ ही हिन्दी माध्यम में भी सभी संकाय संचालन प्रारंभ करवाने के लिए पूर्व विधायक निर्मल कुमावत में शिक्षा मंत्री से गुहार लगाई है। कुमावत ने पत्र भेज कर बताया कि इस विद्यालय में एमजीजीएस योजना अन्तर्गत कला, वाणिज्य, विज्ञान और कृषि संकाय अंग्रेजी में संचालन करने के आदेश पिछले सत्र 2023-24 में कर दिए गये थे, इससे कक्षा 11 व 12 के हिन्दी माध्यम के लगभग 300 से अधिक विद्यार्थियों के लिए अध्ययन का संकट खड़ा हो गया है, क्योंकि इस विद्यालय के अतिरिक्त सांभर में उच्च माध्यमिक स्तर का विद्यालय कक्षा 11 व 12 हेतु हिन्दी माध्यम के छात्रों के लिए संचालित नहीं है।
सांभर कस्बे के अभिभावकों, कस्बेवासियों व एसडीएमसी सदस्यों की पुरजोर मांग है कि हिन्दी माध्यम के गरीब, जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए भी उच्च माध्यमिक विद्यालय की नितांत आवश्यकता है। उक्त विद्यालय समस्त भौतिक संसाधन पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। इस विद्यालय के पास ही समाज कल्याण विभाग का छात्रावास भी है, जहां दूर-दूर से आये विद्यार्थी इसी विद्यालय में अध्ययन करते है। अंग्रेजी व हिन्दी दोनों माध्यम के लिए विद्यालय में अलग-अलग विंग उपलब्ध है, इसलिए हिंदी मध्यम से संचालन किये जाने की व्यवस्था होना जरूरी है।