www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। जामा मस्जिद के सदर जमील ख़ान चौहान की अध्यक्ष्ता में 1965 के भारत-पाक युद्ध के महानायक अमर वीर शहीद परमवीर चक्र सम्मानित अब्दुल हमीद की जयंती मनाई गई। इस दौरान अब्दुल हमीद को खिराजे अकीदत (श्रद्धांजलि) पेश की गई।
इस दौरान जमील खान चौहान ने कहा कि परमवीर चक्र सम्मानित अब्दुल हमीद की देशभक्ति, वीरता, जीवनी के बारे में सभी को विस्तार से जानना चाहिए। उपस्थित लोगों ने उनके लिए दुआ-ए-मगफिरत की एवं देश में अमन, चैन, खुशहाली, व अच्छी बारिश के लिए भी दुआ की गई।