लोग ग़रीबी, मंहगाई और बेरोज़गारी से त्रस्त : वक़ार अहमद ख़ान

www.daylife.page 

जयपुर। एक मीटिंग अब्दुल मन्नान अध्यक्ष WPI किशनपोल विधानसभा क्षेत्र ने पार्टी स्टेट आफिस पर आयोजित की जिसमें काफी तादाद में नौजवानों ने शिरकत की।  

इस अवसर पर वक़ार अहमद ख़ान प्रदेशाध्यक्ष वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया राजस्थान ने अपने अध्यक्षता में भाषण देते हुए कहा कि हमारे देश में आज स्थिति बनी है कि अत्याचार और अन्याय का बोलबाला है, लोग ग़रीबी, मंहगाई और बेरोज़गारी से त्रस्त हैं, परेशान हैं कि कहाँ जायें कि कोई उनकी आवाज़ को उठाये और उनकी समस्याओं का निवारण करे। दूसरी पार्टियां बस वोट लेकर ग़ायब हो जाती हैं और पब्लिक को सिर्फ वोट बैंक समझ रखा है। 

ऐसे में पूरे देश में सिर्फ और सिर्फ एक ही पार्टी है जो मूल्यों पर आधारित राजनीति करती है देश के हर नागरिक का सम्पूर्ण विकास चाहती है, आइये हम सब मिलकर इस देश को एक कल्याणकारी राज्य बनायें। 

आफिस में आये 20 नोजवानों ने वहीं फैसला किया कि हम वेलफेयर पार्टी के साथ हैं और पार्टी का फार्म भर कर पार्टी को मेम्बरशिप हासिल की। यह जानकारी मीडिया सैक्रेट्री वेलफेयर पार्टी आफ इंडिया राजस्थान ने प्रेस नोट में दी।